बिजनौर, अक्टूबर 8 -- थाना नगीना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर बांगड़ निवासी 25 वर्षीय युवक का शव बुधवार सुबह पुरैनी रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार की सुबह करीब सात बजे रेलवे ट्रैक के पास ग्रामीणों ने युवक का शव देखा तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान जुनैद अहमद (25) पुत्र अमजद निवासी ग्राम जमालपुर बांगड़ के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक टेªन की चपेट में आकर जुनैद का शरीर कई जगह से कट चुका था। मामला गृहकलह से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, परिजन घटना ...