गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र स्थित खडखड़ी रेलवे हाल्ट से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। युवक के दोनों पैर कटे हुए थे। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के दायें हाथ पर गुदे नाम और पते की सहायता से परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोनी थाना क्षेत्र स्थित खड़खड़ी रेलवे हाल्ट से कुछ दूर रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा पड़ा हुआ था। युवक के दोनों पैर कटे हुए थे। शामली से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन के लोको पायलट ने मामले की सूचना लोनी रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक ने मामले की सूचना जीआरपी और स्थानीय पुलिस को दी। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि युवक के दाय...