भागलपुर, नवम्बर 25 -- बिहपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी जमालपुर ढाला के पास रविवार की दोपहर हुई एक दर्दनाक घटना में अज्ञात बालक की मौत हो गई थी। प्रारंभ में उसकी पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन सोमवार को मामला स्पष्ट हुआ। मृतक की पहचान प्रखंड के जयरामपुर निवासी सच्चिदानंद सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मानस कुमार के रूप में की गई। रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि सोमवार को मृतक के परिजन रेल थाने पहुंचे और कपड़ों व शारीरिक पहचान के आधार पर शव की पहचान की। इसके बाद पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...