खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव के पास शनिवार की मध्यरात्रि ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृत युवक की सोमवार को घटना के 36 घंटे बाद भी पहचान नहंी हो सकी है। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहंी हो सकी है। पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...