खगडि़या, अप्रैल 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी-कटिहार रेलखंड अप ट्रैक के पोल संख्या 95/9 और 95/11 के बीच पसराहा ढाला से पश्चिम ट्रेन से कटकर मृत युवक के शव की पहचान मंगलवार को दूसरे दिन डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी सुनील यादव का पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई। परिजन द्वारा शव अपना गांव लाने के क्रम में परबत्ता थाना के पास कुछ देर के लिए अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर रखकर जाम करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच परबत्ता थाना कि पुलिस ने उसे समझा बुझाकर शव को डुमरिया बुजुर्ग भेज दिया। मौक़े पर पुलिस ने कहा अगर किसी प्रकार कि शंका है तो पसराहा थाना में आवेदन देकर अपना पक्ष रखे। परिजन अपना पक्ष रखने के लिये पसराहा थाना पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रेन से युवक नीचे गिरा और चपेट म...