खगडि़या, अगस्त 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मृत महिला की गुरुवार को तीसरे दिन भी पहचान नही हो सकी। यह घटना गत 12 अगस्त की बतायी जा रही है। इधर जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया की एक अज्ञात महिला का रेलवे स्टेशन पर रन ओवर हो गया। जिसकी पहचान नहीं हो रही है। पहचान की कोशिस की जा रही है। पहचान नही हों सकी है। उन्होंने बताया कि 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...