खगडि़या, अप्रैल 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौनी-कटिहार रेलखंड अप ट्रैक के पोल संख्या 95/9 और 95/11 के बीच पसराहा ढाला से पश्चिम ट्रेन से कटकर मृत युवक के शव की मंगलवार को दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि सोमवार की दोपहर में तेज रफ्तार ट्रेन से युवक नीचे गिरा और चपेट में आ गया। युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहा पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। बताया गया है ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए। मृतक के दाहिने हाथ में मठिया और लाल रंग का धागा बंधा है। इधर पसराहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नही हो सकी है। पहचान नहीं होने पर 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। सुशील क...