अररिया, जुलाई 30 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। कटिहार-जोगबनी रेलखंड में मंगलवार को ढोलबज्जा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना आरपीएफ को दी गयी। इसके बाद आरपीएफ द्वारा शव को पहले अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया । खास बात यह की महिला की पहचान नहीं हो सकी है कि आाखिर किस कारण से महिला की मौत हुई है। अचानक ट्रेन के चपेट में आने से घटना घटी या फिर जानबूझकर उन्होंने ट्रेन में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है । फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने ट्रेन में कटने से हुई अज्ञात महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने तथा शिनाख्त का प्रयास करने क...