बागपत, अक्टूबर 7 -- मुबारिकपुर फाटक के पास दो दिन पहले ट्रेन से कटे श्रमिक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान कस्बे की भट्टा कॉलोनी निवासी शाहनवाज के रूप में हुई है। उसकी पहचान उसके पिता कय्यूम ने की। चार अक्टूबर की देर शाम शाहनवाज रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी दिल्ली से शामली जा रही यात्री ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने उस समय शव को कब्जे में लेकर लावारिस में पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेजा था, क्योंकि तब उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सोमवार को जब कय्यूम ने मृतक को अपने पुत्र शाहनवाज के रूप में पहचाना तो पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...