जौनपुर, अगस्त 10 -- जलालपुर(जौनपुर) हिन्दुतान संवाद जलालपुर थाना क्षेत्र के लालपुर स्टेशन के पास सिग्नल के अंदर शनिवार की रात में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों पड़ोसी थे और साथ-साथ रहते थे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गोली मारकर और चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेके जाने का आरोप लगाया है। लालपुर निवासी 24 वर्षी अभिषेक सोनकर उर्फ गब्बर और उसका पड़ोसी 19 वर्षी सूरज सोनकर रोज की तरह शनिवार की शाम को भी तिराहे के पास गए गए थे। आस पास के लोगों ने बताया कि दोनों रेलवे ट्रैक के किनारे ही थे। रात में करीब 10:30 बजे लखनऊ से बनारस की ओर जाने वाली शटल एक्सप्रेस के गुजरने के बाद दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, घटनास्थल पर पहुंचे मृतको...