अमरोहा, मई 19 -- सोमवार को दिमागी रूप से डिस्टर्ब किशोर की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। गढ़वाल एक्सप्रेस से हुए हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया दिया। देरशाम परिजनों को हादसे की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घटना रविवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। धनौरा से चांदपुर की तरफ जा रही गढ़वाल एक्सप्रेस चुचैला कलां राम गंगा पोषक नहर पुल पर पहुंची तो यहां नहर पुल के पास युवक रेलवे ट्रैक पर गढ़वाल एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की गर्दन काटकर धड़ से अलग हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त नही होने पर शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया। देरशाम मृतक की मां मुमताज ने फोटो देखकर शव की पहचान 17 वर्षीय अरबाज पुत्र शकील के रूप में की। किशोर की मौत की जानकारी पर परिवार म...