खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि कटिहार-बरौनी रेल खंड के पसराहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। मृतका महद्दीपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी विनोद सिंह की 45 वर्षीया पत्नी मीरा देवी बतायी जा रही है। बताया गया कि महिला रेलवे पारकर चौर बहियार अपने खेत गई थी। सोमवार की दोपहर खेत से वापस आ रही थी कि पसराहा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान दूसरे ट्रेक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला के शरीर दो हिस्सों में बंट गए। तत्काल ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक द्वारा इसकी सूचना महेंशखूंट जीआरपी थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची महेशखूंट जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलि...