मिर्जापुर, जून 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को संग्दिध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से पहलवान उत्तर प्रदेश केशरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पहलवान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के जोगियाबारी हरीहरपुर बेदौली गांव के 56 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद यादव पहलवान थे। वह उत्तर प्रदेश केशरी भी रह चुके हैं। उनकी स्वर्गीय पत्नी उर्मिला यादव तीन बार गांव की प्रधान भी रह चुकी थी। बेटे श्यामसुंदर यादव ने बताया कि पिता राजेंद्र प्रसाद प्रतिदिन टहलने जाते थे। शुक्रवार की सुबह सात बजे भी टहलने निकले थे। कटरा कोतवाली के बरौधा के पास ट्रेन की चपेट में आने से जख्मी हो गए। उनका एक पैर कट गया और सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने उन्हें मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती ...