काशीपुर, मई 8 -- काशीपुर। ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक की शिनाख्त मुरादाबाद के कल्याणपुर निवासी राकेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बुधवार की सुबह पैगा चौकी क्षेत्र के ग्राम गिरधई के पास एक युवक ने ट्रेन आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई थी। गुरुवार की दोपहर शव की शिनाख्त मुरादाबाद के थाना भगतपुर के ग्राम कल्याणपुर निवासी 38 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र गोकल सिंह के रूप में हुई। एसआई सोमवीर सिंह ने बताया कि मृतक घर से शौच की बात कहकर बुधवार की सुबह निकला था। जिसके बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की थी। वह लगभग एक साल पहले किसी पेपर मिल में काम करता था। अभी फिलहाल में वह घर पर रहकर खेती कर रहा था। वह शादीशुदा था। उसके बच्चे भी गांव में हैं।

ह...