मुंगेर, अक्टूबर 10 -- धरहरा,एक संवाददाता। गुरुवार को धरहरा रेलवे स्टेशन के अदलपुर गांव स्थित पोल संख्या 367/33 के समीप डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को अवगत कराया। आरपीएफ के शेखर राय पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि इस दौरान मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर देखने को मिली। ट्रैक पर शव घंटो पड़ा रहा और कई ट्रेनें उस ट्रैक से गुजरती रहीं। स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहने के बावजूद शव को काफी देर तक ट्रैक से नहीं हटाया। सूत्रों के अनुसार, शव की मौजूदगी की जानकारी होने के बावजूद ब्रह्मपुत्र मेल और कई ट्रेनों का परिचालन जारी रहा। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ललित ...