उरई, अक्टूबर 29 -- उरई संवाददाता कुशीनगर एक्सप्रेस में मंगलवार रात प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को उरई स्टेशन पर उतराकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरपीएफ ने बताया महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है । महिला मुंबई से गोरखपुर जा रही थी। मुंबई से गोरखपुर जाने के लिए महिला 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी बोगी बी में सवार हुई। रास्ते में महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई और प्रसव पीड़ा के दर्द से कराहने लगी। इससे बोगी में हड़कंप मच गया । जब मामला टीटी तक पहुंचा तो कंट्रोल को सूचना दी गई । इधर जैसे ही कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन उरई रेलवे स्टेशन पर करीब 9 बजे आई तो आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से बोगी में जाकर महिला पुलिस बल की मौजूदगी में महिला को कोच से नीचे उतारा गया और एंबुलेंस के माध्यम से जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरपीएफ...