पूर्णिया, मई 20 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। ट्रेन से उतर रही महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर भाग रहे झपटमार को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर रेल पुलिस के हवाले कर दिया। रेल पुलिस ने मौके से चोर के अन्य साथियों को भी खदेड़ कर पकड़ लिया। घटना के संबंध में बनमनखी राजहाट वार्ड नंबर 14 निवासी रंजन देवी पति श्रवण चौधरी ने बताया कि वह सहरसा में ट्रेन पर सवार हुई। बनमनखी स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान एक युवक गले से मंगलसूत्र खींचकर भागने लगा। युवक के साथ अन्य तीन साथी भी थे। शोर मचाने पर आसपास से लोग दौड़े। रेल पुलिस की मदद से लोगों ने झपटमार को पकड़ लिया। पकड़ाए झपटमारों में सहरसा वार्ड नंबर 31 निवासी चंदन स्वर्णकार पिता कमल स्वर्णकार, राजा सोनबरसा निवासी सचिन सुनकर पिता जवाहर स्वर्णकार, राजा सोनबरसा निवासी परमानंद कुमार, राजा सोनबरसा निवासी निखिल क...