भागलपुर, मई 7 -- शिवनारायणपुर स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर एक 58 वर्षीय वृद्ध महिला प्लेटफॉर्म पर गिरकर बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान बीरबन्ना पंचायत के दयालपुर गांव के स्व. सुभाषचंद्र तांती की पत्नी सुमन देवी के रूप में हुई है। सुमन देवी की पुत्रवधू पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने जानकारी दी कि उनकी सास कहलगांव से डाउन साहिबगंज धुलियान पैसेंजर ट्रेन से शिवनारायणपुर स्टेशन पर उतरी थी। शिवनारायणपुर स्टेशन पर उतरने के क्रम में ही प्लेटफॉर्म पर गिरकर बेहोश हो गई। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला स्टेशन पर उतर गई थी। घर जाने के क्रम में प्लेटफॉर्म पर गिर कर बेहोश हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...