मुजफ्फरपुर, अप्रैल 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रामदयालुनगर स्टेशन के पास शनिवार सुबह चलती ट्रेन से उतरने के दौरान रेलवे के सफाईकर्मी (संविदा) रामदयालु निवासी आकाश कुमार (23) गिरकर कट गया। इलाज के लिए पटना पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वह नई दिल्ली-दरभंगा 12566 बिहार संपर्क क्रांति से सुबह सवा छह बजे पहुंचा था। ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कमर के पास से कट गया था। वह पटना जंक्शन पर तैनात था। आकाश के कराहने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय और रेल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम आकाश को आनन-फानन में ठेला पर रख सदर अस्पताल ले गई। यहां से उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया। एसकेएमसीएच में प्राथमिकी उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पटना पहुंचने के साथ ही डॉक्टर ने उसे मृत...