गोरखपुर, जुलाई 12 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के सीहापार हाल्ट पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर उससे उतरने के चक्कर में गिरकर सेवानिवृत मर्चेंट नेवी कर्मी की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब में मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के कोड़वर गायघाट निवासी 59 वर्षीय रामहित यादव मर्चेंट नेवी करीब 15 वर्ष पहले सेवानिवृत हो गए। इसके बाद मुंबई स्थित एक कंपनी में मैनेजर थे। दो दिन पहले घर आने के लिए निकले थे। लखनऊ से कृषक एक्सप्रेस पकड़ कर निकले और सुबह खलीलाबाद में उतरना था, लेकिन नींद के कारण सीहापार हाल्ट पर पहुंच गए। ट्रेन धीरे होने पर हाल्ट पर उतरने का प्रयास करने लगे और अचानक ट्रेन की चपेट में ...