कुशीनगर, नवम्बर 13 -- लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज से पडरौना की तरफ जा रही ट्रेन से मिश्रौली रेलवे क्रासिंग से 100 मीटर पश्चिम एक बुजुर्ग उतरने के चक्कर में गिर गये। इससे उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची खोटही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई। मृतक की पहचान रामअवध सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी पगार टोला छपरा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पगार छपरा निवासी रामअवध सिंह पुत्र स्व सीता सिंह मंगलवार को दवा कराने गोरखपुर गये थे। दवा करा कर बुधवार को घर वापस आ रहे थे। उनको मठियाबर घाट रेलवे स्टेशन पर उतरना था। अभी ट्रेन मिश्रौली रेलवे क्रासिंग से 100 मीटर पश्चिम पहुंची थी कि वह उतरने के चक्कर में ट्रेन से गिर गये। इससे घटना स्थल ...