पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार के दिन में ट्रेन से उतरने के क्रम में फिसल कर गिरने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। बाद में उसे गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बाद में फोन नंबर के आधार पर मामले की जानकारी परिजनों को दी गई सूचना पाने के बाद परिवार के हरिराम शर्मा मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान पांडू थाना क्षेत्र के महुगांवा गांव निवासी स्व. वीरेंद्र शर्मा के 40 वर्षीय पत्नी के रूप में की गई है। सूचना पाने के बाद मेदिनीनगर एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के रिश्तेदार हरिराम शर्मा ने बताया कि मृतक नमक फैक्ट्री में काम करती थी और मं...