कोडरमा, जुलाई 8 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। पुरी वीकली एक्सप्रेस से एक महिला उतरने के क्रम में स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की पहचान रसीबा खातून(पति मो. हबीब, साकिब चंदवारा थाना निवासी) के रूप में की गई है। महिला के सर व पैर में चोट लगी है। आरपीएफ को सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर कोडरमा से समन्वय कर रेलवे डॉक्टर को बुलाया गया और प्राथमिक उपचार महिला का कराया गया। इसके बाद इसकी सूचना परिनजों को दी गई। महिला को एंबुलेंस में बैठा कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...