सहारनपुर, जनवरी 5 -- रेलवे स्टेशन पर रविवार रात सुपरफास्ट ट्रेन से उतरने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति का पैर कटने से गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को जीआरपी पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान गांव सलोनी पीरमाजरा निवासी सुंदरलाल (65) हुई। सु़ंदरलाल सहारनपुर से दिल्ली जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से देवबंद आ रहा था। रात 8.30 बजे जब वह देवबंद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर उतरने लगा तो अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे नीचे गिरने से ट्रेन की चपेट में आकर उसका दांया पैर कट गया। घटना की सूचना मिलने पर उसके परिजन भी सीएचसी पहुंच गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...