औरैया, दिसम्बर 22 -- अछल्दा, संवाददाता। कानपुर से लौट रहे एक वृद्ध की ट्रेन से उतरने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़ेपुर मजरा रामपुर निवासी 62 वर्षीय शिवमंगल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह सोमवार शाम करीब पौने छह बजे कानपुर से मेमू ट्रेन द्वारा अछल्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन से उतरकर वह अपने गांव जाने के लिए गांव के ही एक ई-रिक्शा में सवार हुए। कुछ ही दूरी पर पहुंचते ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे ई-रिक्शा चालक घबरा गया। चालक ने तत्काल वृद्ध के भतीजे अर्पन को फोन कर तबीयत खराब होने की सूचना दी। भतीजे ने बिना देर किए उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। इसके बाद चालक वृद्ध को सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा...