लखनऊ, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान पड़ताल- स्टेशन के गेट से 100 वर्ग मीटर की परिधि में 150 ऑटो, 35 दुकान और ठेले लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चारबाग स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद गेट से निकल कर मुख्य सड़क तक पहुंचना संघर्ष से कम नहीं है। गेट के बाहर सिर्फ 100 वर्गमीटर की परिधि में 150 से 160 ऑटो, 35 दुकानों और ठेलों के बीच से निकलना पड़ रहा है। कमिश्नर-डीएम के निर्देशों के बावजूद चारबाग स्टेशन भीषण अतिक्रमण का शिकार है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर लगा बोर्ड, मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं, कभी यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान ला देता था। स्टेशन से बाहर निकलने पर रिक्शे वाले आइए बाबूजी, कहां चलिएगा, सुन कर मन प्रफुल्लित हो जाता था। स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया खुला-खुला था। रिक्शे से हों या फिर कार से, चाहें तो लखनऊ जंक्शन के सामने से बाहर निकल जाएं या फिर आ...