देवघर, नवम्बर 5 -- मधुपुर। डाउन विभूती एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला गिरकर जख्मी हो गई। घटना के बाद आरपीएफ एसआई एसएस कुमार और एसके मांझी तत्काल महिला को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में भर्ती कराया। इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार होने पर गंतव्य की ओर रवान कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह जिला के जमुआ थाना अंतर्गत मिर्जागंज निवासी जख्मी 27 वर्षीया खुशबू कुमारी विभूती ट्रेन से सफर कर रही थी। महिला को मधुपुर में ट्रेन से उतरकर गिरिडीह जाना था। सुबह मधुपुर में ट्रेन से उतरने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे माथे पर गंभीर चोट लगी। खून से लतपथ प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पड़ी थी। आरपीएफ ने व्हील चेयर की मदद से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर महिला को मधुपुर-गिरिडीह सव...