भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की तैयारी को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी ह्रदयकांत ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ भागलपुर रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। अधिकारियों ने यहां खिलाड़ियों के आगमन के दौरान वांछित सुविधा और स्वागत की तैयारी स्थल का अवलोकन किया। स्टेशन की साफ-सफाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्टेशन पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार-प्रसार, वेलकम काउंटर, वेलकम कक्ष की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों के लिए कूली की व्यवस्था को लेकर रेल अधिकारियों के साथ बात की गई। स्टेशन पर बनेगा स्वागत कक्ष, लिफ्ट उपयोग में मिलेगी प्राथमिकता डीएम ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में 28 खेलों का आयोजन बिहार में किया जा रहा है। जिसमें तीरंदाजी और बैडमिंटन की प्रतियोगिता भागलपुर में 4 से 7 मई ए...