लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मेरी परीक्षा है, ट्रेन एक घंटे की देरी से चल रही है। कृपया इसे समय से चलवाएं नहीं तो मेरी परीक्षा छूट जाएगी। यह गुहार हसनपुर-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल में यात्रा करने रहे एक अभ्यर्थी ने रेल मंत्रालय, रेल मंत्री सहित अन्य रेलवे अधिकारियों से लगाई है। त्योहार स्पेशल ट्रेनों के लगातार घंटों की देरी से चलने के कारण इसके यात्री परेशान हैं। रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। राजीव कुमार ने रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ट्रेन नंबर 04097 हसनपुर-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल में वह यात्रा कर रहे हैं। यह एक घंटे देरी से चल रही है। कई स्थानों पर रुक भी रही है। उनकी परीक्षा है। अगर यही हाल रहेगा तो यह ट्रेन और लेट होगी। ऐसे में उनकी परीक्षा छूट जाएगी। उनका श्रम और पैसा दोनों...