मुंगेर, अप्रैल 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ट्रेनों, स्टेशनों सहित रेल क्षेत्रों में 15 दिवसीय फायर सेफ्टी ड्राइव अभियान की शुरुआत कर दी गयी है। मंगलवार को मालदा मंडल के अधीन जमालपुर से लेकर किऊल एवं जमालपुर व भागलपुर तक रेलखंड पर डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई केके दास के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया है। सीनियर डीएमई केके दास ने इसकी शुरूआत जमालपुर स्टेशन पर आयी ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस से की। उन्होंने अपनी टीम के साथ ट्रेन की कैंटिन कार कोच का निरीक्षण किया, तथा आग लगने की सूरत में कैंटिन कार संचालक के पास सामानों की जांच की। मौके पर सीनियर डीएमई केके दास ने कहा कि सफर के दौरान अगर किसी तरह आगलगी की घटना-दुर्घटनाएं हो तो, घबराए नहीं और न ही पैनिक हो। ट्रेन के कैंटिन कोच की अग्निशमन यंत्रों का सदपयोग करें। खासकर, ...