कानपुर, नवम्बर 16 -- रेलवे ट्रैक किनारे लगे पुराने पेड़ और होर्डिंग को रेलवे हटाएगा। विभाग को होर्डिंग व पेड़ हटाने के लिए फर्रुखाबाद रूट पर एनओसी भी मिल गई है। रेल अधिकारियों के मुताबिक मंधना से अनवरगंज, फर्रुखाबाद समेत अन्य रूटों पर ट्रैक के पास खड़े पेड़ हटाने की कवायद शुरू कर दी है। इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव कुमार ने बताया कि पेड़ों व होल्डिंग को हटवाने के लिए कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। बता दें बीते शनिवार आईआईटी क्रासिंग के पास एक बड़ा पेड़ ट्रैक पर गिर गया था। इस कारण करीब साढ़े पांच घंटे रेल यातायात ठप रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...