मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ट्रेनों की लेटतीफी से भीषण गर्मी में यात्रियों की फजीहत हो रही है। खासकर दिल्ली रूट की सभी स्पेशल ट्रेनों का काफी देरी से परिचालन हुआ। 09068 जयनगर आनंद विहार समर स्पेशल 14 घंटे 21 मिनट की देरी से मंगलवार को मुजफ्फरपुर शाम 06.06 बजे पहुंची। इस रेलगाड़ी को तड़के 3:45 बजे ही आना था। 12523 न्यूजलपाईगुड़ी-नई दिल्ली सुपरफास्ट शाम 04:10 बजे के बदले रात 10:22 बजे 6 घंटे 12 मिनट की देरी से यहां पहुंची। वहीं, 04095 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल मंगलवार की दोपहर 01:20 बजे के बदले 7 घंटे 55 मिनट की देरी से रात 09:15 बजे पहुंची। जबकि, 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल अपने नियत समय सुबह 8:20 बजे के बदले 11 घंटे 36 मिनट विलंब से शाम 07:56 बजे पहुंची। ऑपरेटिंग विभाग की ओर से बताया गया कि अधिक ट्रैफिक और रैक की उपलब्धता...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.