कौशाम्बी, जून 9 -- सैनी इलाके की बालिका से दुष्कर्म, आरोपी के पिता की मौत और हाईवे पर लाठी चार्ज का मुद्दा सोमवार को पूरे दिन गरमाया रहा। भाकियू टिकैत गुट रेल रोको आंदोलन के तहत सुबह ही सैयद सरावां रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंच गया। यहां पांच घंटे तक चली पंचायत के दौरान पुलिस के हाथ-पैर फूले रहे। हालांकि, एएसपी के आश्वासन पर रेल ट्रैक बाधित नहीं किया गया। एसआईटी जांच सहित अन्य मांगों के लिए पुलिस-प्रशासन को 10 दिन की मोहलत दी गई है। संगठन के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने इसके बाद वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू (टिकैत गुट) के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कौशाम्बी-प्रयागराज के कार्यकर्ताओं से शनिवार को रेल रोको आंदोलन करने का आह्वान किया था। उनके निर्देश पर सोमवार को सुबह करीब 11 बजे दोनों जिलों के कार्यकर्ता-पदाधिकारी ...