छपरा, मार्च 10 -- छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा ग्रामीण स्टेशन के रैक प्वाइंट के मजदूरों की हड़ताल से अनाज का उठाव रुक गया है। एसएफसी गोदाम तक अनाज नहीं पहुंचने से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। 54 हजार बोरा अनाज लेकर छपरा ग्रामीण जंक्शन पर मालगाड़ी खड़ी है। मजदूरों की हड़ताल के कारण उसे उतारने वाला कोई नहीं है। एफसीआई ने दो महीने से संवेदकों का भुगतान नहीं किया है जिसकी वजह से यह समस्या खड़ी हो गयी है। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें होली के अवसर पर भी पारिश्रमिक नहीं मिला है। इस वजह से मजदूरों ने गेहूं लदी ट्रेन से गेहूं उतारने से इनकार कर दिया है। ट्रेन स्टेशन पर 48 घण्टे से खड़ी है। पंजाब से 54 हजार बोरा गेहूं लेकर ट्रेन खड़ी है लेकिन माल नहीं अनलोड हो रहा। इसके कारण अलग से नुकसान हो रहा है। मजदूरों का कहना है कि एफसीआई की मनमानी के कारण उनका भु...