मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रेस्टोरेंट को लेकर मालगोदाम चौक के पास जमीन चिह्नित की गई है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने सोनपुर स्थित मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया है। अंतिम मुहर लगने के बाद रेस्टोरेंट निर्माण की कवायद शुरू कर दी जाएगी। रेलवे के पदाधिकारियों ने बताया कि जल्द ही ट्रेन रेस्टोरेंट का निर्माण शुरू हो जाएगा, जिससे यात्रियों को खानपान से संबंधित बेहतर सुविधा मिलेगी। मालगोदाम चौक के पास जमीन चिह्नित करने के बाद वहां जमीन अब खाली करायी जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...