सीवान, जून 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन के मालगोदाम स्थित एक ट्रेन के यात्री से मंगलवार को मोबाइल छीनने के आरोप में आरपीएफ, जीआरपी व टास्क टीम के सदस्यों ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में यूपी के शाहजहांपुर जिले के नोगाई थाना क्षेत्र के बलरामपुर निवासी संजय मारवाड़ी व खैम सिंह बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार दोनों युवकों से जीआरपी थाने में दर्ज एफआईआर के बाद पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि गठित टास्क टीम, स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी की टीम निगरानी व आपराधिक गतिविधि की जांच में जुटी थी। इस दौरान जैसे ही सीवान मालगोदाम के पास ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी से जम्मूतवी को जाने वाली लोहित एक्सप्रेस से गुजर रही थी। ट्रेन की बोगी में सवार सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा निवासी निलेश कुमार गेट पर खड़ा होकर...