सीवान, जुलाई 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेनों के यात्रियों से सामान चोरी के मामले में आरपीएफ, जीआरपी व टास्क टीम के सदस्यों ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी महिलाएं भोजपुर जिले के बिहिया की रहने वाली हैं। गिरफ्तारों में जिम्पा सोबर, मीशू देवी, रानू कुमारी व रिम्पा कुमारी शामिल हैं। इनके पास से चोरी किया गया एएक हैंड पर्स, 15 सौ रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि टास्क टीम, रेसुबल पोस्ट और रारेपु सीवान प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में गुरुवार को निगरानी कर रही थी। इस दौरान मैरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन नंबर 15028 मौर्या एक्सप्रेस पहुंची। पटना जिले के राजा बाजार थाना क्षेत्र के साउथ ऑफ बे...