पटना, जुलाई 23 -- ऑपरेशन क्लीन के तहत रेल पुलिस ने बुधवार को जांच के दौरान ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र में चोरी और अन्य अपराधों की रोक-थाम के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम जंक्शन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान प्लेटफार्म एक पर स्थित क्रू लॉबी के पास पांच संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे। रेल पुलिस को देख सभी भागने लगे। रेल पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। उनकी पहचान भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके के कवड़ा गांव निवासी सोनू तिवारी, ...