आगरा, अप्रैल 19 -- रेलवे स्टेशन पर फर्रुखाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन में यात्रियों और आरपीएफ के एएसआई के बीच कहासुनी और एक दूसरे के बीच हंगामा होने का वीडियो सोशल नेटवर्किंग पर वायरल हुआ है। एएसआई द्वारा टिकट चैक करने की बात भी वायरल वीडियो में कही जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान बड़े अधिकारियों ने भी लिया है। जिस पर पोस्ट प्रभारी ने मामले की जांच की। पोस्ट प्रभारी ने एएसआई द्वारा यात्रियों से अभद्रता करने की बात को निराधार बताया है। वायरल वीडियो शुक्रवार दोपहर का है। आरपीएफ के यहां कुछ यात्री ट्रेन के दिव्यांग कोच में जाकर बैठ गए। तभी सुरक्षा में लगे आरपीएफ एएसआई गुलाब सिंह राणा पहुंच गए। वायरल वीडियो में एएसआई और यात्रियों में कोच में बैठने और टिकट चैक की बातें होने पर कहासुनी हो रही है। तभी किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल नेटवर्किंग...