वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने, ट्रेन मैनेजर (गार्ड) के रिक्त पदों को भरने और गार्ड बॉक्स की व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम कार्यालय के पास धरना दिया। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के बैनर तले हुए इस धरना सभा में जोनल सचिव एम. रहमान, शाखा अध्यक्ष आर.के. वर्मा, शाखा सचिव पी.के. यादव और राणा राकेश रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने माइलेज वृद्धि, टीए में हुई बढ़ोतरी के अनुपात में रनिंग भत्ता बढ़ाने सहित कई मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरने में शाखा कोषाध्यक्ष संजीव शेखर, संगठन सचिव मनीष श्रीवास्तव, ए.के. केशरी, प्रदीप कुमार, पी.के. श्रीवास्तव, सुमन लाल, विशाल कुमार, प्रमोद कुमार और प्रेमचंद्र सहित वाराणसी, गोरखपुर (पूर्व), छपरा और मऊ मुख्यालयों से...