मुरादाबाद, जून 18 -- उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन(उरमू) की मेन शाखा की ब्रांच काउंसिलिंग की बैठक में चेकिंग स्टाफ व अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। बैठक में ट्रेन मैनेजर का लिंक प्रोग्राम दो साल से रिवाइज नहीं हुआ। इसके अलावा चेकिंग स्टाफ को स्पेशल ट्रेन 04520 में बनारस की बजाय लखनऊ तक चलाया जाएं। कहा कि ट्रेन का वापसी का समय जल्दी होने से स्टाफ को रेस्ट नहीं मिल पाता। ट्रेन नंबर 03221 में अभी अंबाला तक ड्यूटी कराई जा रही है। अंबाला में टीटीई के रेस्ट हाउस नहीं है। लिहाजा इस ट्रेन से सहारनपुर तक काम लिया जाएं। बैठक में चेकिंग ब्रांच में कर्मियों के द्वारा जरूरी कार्य के लिए दिए आवेदन प्रार्थना पत्र अस्वीकृत न करने की मांग की। यूनियन ने टीएनसी महेन्द्र कुमार के खिलाफ तमाम शिकायतों पत्र का भी मुद्दा उठाया। इस दौरान बैठक में नवनर्विाचित शाखा सचिव ...