जमशेदपुर, सितम्बर 5 -- नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे का दो दिवसीय सम्मेलन गुरुवार को दिल्ली में संपन्न हो गया। इस दौरान दर्जनों ट्रेन मैनेजर नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के महासचिव डॉ. एम रघुवैया और चक्रधरपुर मंडल से सेवानिवृत्त राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव शिव रंजन मिश्रा को ज्ञापन देकर आठवें वेतन आयोग लागू होने पर सातवें वेतन आयोग की गलतियों को सुधारने की मांग रखी। रेलवे में अभी आठवें वेतन आयोग लागू करने की प्रक्रिया शुरू है। इससे रेल कर्मचारी हर स्तर पर सुधार की मांग कर रहे हैं। एनएफआईआर के दिल्ली सम्मेलन में कर्मचारियों की सुविधा, ड्यूटी में सुरक्षा के साथ रिक्त पद को भरने, कार्य के अनुरूप नए पद का सृजन करने, रेलवे में बोनस की राशि उत्पादन के अनुपात में देने और पुराना पेंशन स्कीम शुरू करने की मांग दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न जून के रे...