लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ। ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल के केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल परिसर में ट्रेन मैनेजरों ने मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान 50 से अधिक ट्रेन मैनेजर ने एकत्र होकर अपनी मांगों का पुरजोर समर्थन किया। ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल लखनऊ डिवीजन के डिवीजन सेक्रेटरी अमित कुमार ने अपनी मांगों को बताया। इसमें सात मुख्य मांग तथा कुछ क्षेत्रीय मांग को भी रखा गया। मुख्य मांग में ट्रेन मैनेजर के लिए न्याय संगत वेतन स्तर सुनिश्चित किया जाना और रनिंग स्टाफ को मिलने वाला माइलेज रेट यात्रा भत्ता के अनुरूप मंहगाई भत्ता बढ़ने पर 25% बढ़ाया जाना शामिल है । बताया कि अन्य मांगों में अन्य कर्मचारियों की भांति ट्रेन मैनेजर को भी MACP का लाभ दिया जाए। 24- 01- 2025 को जारी जपो, जो स्टेशन क्षेत्र म...