प्रयागराज, नवम्बर 12 -- आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (एआईजीसी) के नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को प्रयागराज जंक्शन, छिवकी और प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मैनेजरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना किया। ट्रेन मैनेजर लॉबी के सामने सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक धरना दिया। प्रयागराज जंक्शन पर 376, कानपुर में 200, छिवकी में 222 तो टूंडला में 400 गाडर्स तैनात है। बोले कि रेलवे में गार्ड्स की 28 प्रतिशत रिक्त पदों के कारण उन्हें औसत से ज्यादा काम करना पड़ता है और त्योहारों पर अवकाश भी नहीं मिलता। प्रयागराज संगम स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का संचालन शाखा सचिव धीरज सिंह तो प्रयागराज जंक्शन पर एनसीआर के जोनल सचिव राजीव कुमार मिश्र ने अध्यक्षता की। इस दौरान ट्रेन मैनेजरों ने अपनी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की। काउंसिल की प्...