संवाददाता, अक्टूबर 12 -- सोशल मीडिया पर वायरल हुई बेटिकट बवाली महिला शिक्षिका खुशबू मिश्रा और उसके पिता अब जांच का सामना करने से बच रहे हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा इस मामले में अज्ञात केस दर्ज करने के बाद दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। आरपीएफ अब दोनों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी में है। आरपीएफ ने टीटीई से दुर्व्यहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना चार अक्टूबर की है। महिला शिक्षक रांची से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में चढ़ी थीं। आरोप है कि टीटीई प्रकाश कुमार द्वारा टिकट मांगने पर वह टीटीई से उलझने लगी। उसने धमकी भी दी। इसके बाद टीटीई ने आरपीएफ देवरिया को घटना की जानकारी दी। यह भी पढ़ें- हो गई बेटिकट बवाली की पहचान; TTE...