देवघर, नवम्बर 23 -- जसीडीह। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर बीते सितंबर माह में हुई एसीड अटैक की घटना का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छिनतई में असफल होने पर यात्री पर एसीड फेंककर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया है। घटना के अनुसार 10 सितंबर को लक्खीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अजय पासवान तिरहुत एक्सप्रेस की साधारण बोगी में सफर कर रहा था। मघुपुर स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद एक अज्ञात युवक जबरन उसके बगल में बैठ गया। कुछ देर बाद उसने अजय का मोबाइल निकालने का प्रयास किया, जिसका विरोध करने पर उसने धमकी दी। जसीडीह स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद आरोपी ने खिड़की के रास्ते अजय के चेहरे पर एसीड फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने लक्खीसराय पहुंचकर इलाज करा...