प्रतिनिधि, सितम्बर 22 -- दीपावली और छठ महापर्व पर बड़ी तादाद में प्रवासी बिहार आते हैं। देश के विभिन्न शहरों के साथ विदेशों से भी लोग अपने गांव और घर पहुंचते हैं। इस दौरान सबसे बड़ी परेशानी आने-जाने में होती है। एक तरफ ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलता है तो दूसरी तरफ हवाई जहाज का किराया भी आसमान छूने लगता है। आलम यह है कि बड़े शहरों से पटना आने और लौटने का किराया सामान्य दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा हैं। छठ महापर्व के बाद पटना से बेंगलुरु जाने का विमान किराया 35 हजार रुपये के पार चला गया है। वहीं दीपावली और छठ के समय अलग-अलग शहरों से पटना का विमान किराया भी 22 हजार को पार कर गया है। यह भी पढ़ें- बिहार की 75 लाख महिलाओं को दस-दस हजार रुपये, PM-CM रखेंगे अपनी बात उधर, रेलवे ने पूजा स्पेशल के नाम पर 3000 से अधिक ट्रेनों के फेरों की घोषण...