वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 15 -- सीआरपीएफ के एक जवान का ट्रेन में सामान चोरी हो गया तो उसने बड़ा ड्रामा कर दिया। इस ड्रामे के झांसे में आकर पत्नी ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन जब असलियत खुली तो पत्नी के साथ-साथ पुलिस भी दंग रह गई। पता चला कि सामान चोरी होने के बाद जवान ने खुद ही अपने ही अपहरण का ड्रामा किया था। प्रयागराज जीआरपी ने जांच की तो जवान की फर्जीवाड़े की कहानी सामने आ गई। जवान ने पूछताछ में जीआरपी को बताया कि बहन की शादी समेत अन्य घरेलू समस्याओं से परेशान होकर उसने यह ड्रामा किया था। अब जीआरपी उसके खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में कार्रवाई करेगी। बिहार के औरंगाबाद जिले के करमडीह गांव निवासी राम किशोर कुमार दिल्ली में सीआरपीएफ 122 बटालियन में तैनात हैं। जीआरपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 फरवरी 2025 को राम किशोर विभा...