चंदौली, अप्रैल 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सियालदह से अजमेर जा रही अप की अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह सासाराम स्टेशन पर सवार होने को लेकर यात्रियों में मारपीट हो गई। हालांकि यात्रियों ने भभुआ और पीडीडीयू जंक्शन पर किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी। लेकिन एक चोटिल यात्री की गुरुवार की सुबह पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने प्राथमिक उपचार कराकर रवाना करा दिया। पीडीडीयू रेल मंडल के सासाराम स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 08:23 बजे सियालदह से अजमेर जा रही अजमेर सियादल एक्सप्रेस पहुंची। इस दौरान जनरल कोच में सवार वर्धमान स्टेशन से 50 वर्षीय उज्जवल दास बैरागी स्टेशन पर उतर गया। वही ट्रेन के रवाना होते ही बोगी में सवार होने लगा। लेकिन गेट पर खड़े कुछ यात्री भीड़ होने के कारण विरोध करने लगे। इसी दौरान हाथापाई हो गई। इससे उज...