चंदौली, नवम्बर 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर रविवार की दोपहर डाउन की चलती पैसेंजर ट्रेन में सवार होने के दौरान एक अधेड़ का हैंडिल से हाथ छूट जाने पर नीचे रेल पटरी पर गिर गया। इससे अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। जीआरपी के अनुसार आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर रविर की दोपहर उन की ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पहुंची और निर्धारित ठहराव के बाद रवाना होने लगी। इसी दौरान एक 50 वर्षीय अधेड़ गेरूआ वस्त्रधारी ट्रेन में सवार होने लगा। इस दौरान उसका हाथ बोगी के हैडिंल से छूट गया और रेल पटरी पर गिर गया। इससे अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। म...